राजनीति में नए-नए प्रयोग करने वाले अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक और प्रयोग किया. जिस काम को अब तक मंत्री और वीआईपी करते आए, वही काम अरविंद केजरीवाल ने एक आम आदमी से करवाया. एक आम रिक्शेवाले से केजरीवाल ने लोधी रोड इलाके में मैटरनिटी होम का उद्धाटन करवाया.
‘सर’ रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन के भागीरथी प्रयासों से टीम इंडिया ने ऑकलैंड में खेला गया तीसरा वनडे टाई करा लिया. जडेजा ने अंतिम गेंद तक मैदान पर टिककर अपना दमखम दिखाया और वे 45 गेंदों में 66 रन बनाकर नॉटआउट रहे, जबकि अश्विन ने 46 गेंदों में 65 रन की पारी खेली. रविंद्र जडेजा को उनकी जानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में महेंद्र सिंह धोनी बोले, 'अभी भी सीरीज में वापसी की उम्मीद कायम है.'
कांग्रेस के महासचिव संजय निरुपम ने चेतावनी दी कि अगर मुंबई में बिजली की दरों में कमी करने की उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वह आत्मदाह कर लेंगे.
अपने मंत्री सोमनाथ भारती के बचाव में आम आदमी पार्टी ने आठ वीडियो जारी किए हैं. वीडियो के जरिए पार्टी ने यह बताने की कोशिश की है कि सोमनाथ ने विदेशी महिलाओं से कोई बदसलूकी नहीं की. साथ ही यह दिखाने की भी कोशिश हुई है कि कुछ विदेशियों की करतूत से इलाके के लोग काफी परेशान हैं.
फिल्मी दुनिया में खास अहमियत रखने वाले फिल्मफेयर पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है. फरहान अख्तर को 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया. साथ ही दीपिका पादुकोण को 'राम-लीला' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला.
पद्म पुरस्कारों की घोषणा शनिवार को हुई. बीकेएस अयंगर और रघुनाथ माशेलकर को पद्म विभूषण अवॉर्ड. 24 लोगों को पद्म भूषण और 101 लोगों को पद्मश्री अवॉर्ड देने की घोषणा हुई. अभिनेत्री विद्या बालन, युवराज सिंह को पद्मश्री मिला.
आगामी लोकसभा चुनावों के बाद एक स्थिर सरकार की वकालत करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आगाह किया कि मनमौजी अवसरवादियों पर निर्भर खंडित सरकार भारत के लिए विनाशकारी होगी. राष्ट्रपति ने देश की जनता से अपील की कि 2014 में होने वाले चुनावों में हम ‘भारत को निराश नहीं कर सकते.’ अब समय आ गया है कि हम आत्ममंथन करें और काम पर लगें.
जिसे कांग्रेस बीजेपी की कमजोरी के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही थी उसे ही बीजेपी ने अपना बड़ा हथियार बना लिया है. पार्टी ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए चाय पिलानी शुरू की है. शुरुआत दिल्ली से हुई है और दावा है कि पूरे देश में लोकसभा चुनावों की राजनीतिक चर्चा अब नमो टी पार्टी में होगी.