दूसरे दलों पर बड़ी बढ़त हासिल करने वाली पीएमएल-एन PML(N) पार्टी के नेता नवाज शरीफ तीसरे बार पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की ओर बढ़ रहे हैं. शरीफ पूर्व में सैन्य तख्तापलट का शिकार बन थे और उन्हें देश से निर्वासित कर दिया गया था, इस जीत से दोबारा उनकी शानदार वापसी हुई है.
क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी ने ऐतिहासिक आम चुनावों में अपनी प्रतिद्वंद्वी पीएमएल-एन से हार मान ली. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है.
दागी मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर पिछले दिनों जिस तरीके से खबरें सामने आईं, उससे लगा कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बीच दरार है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या दरार की इन खबरों के पीछे भी छवि चमकाने की सियासत है?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोप में घिरी यूपीए सरकार का जमकर बचाव किया. आजतक के कार्यक्रम सीधी बात में दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर बद्रीश दत्त का पोस्टमॉर्टम हो गया है और लाश को घरवालों को सौंप दिया गया है. जिस डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम किया है उसके मुताबिक बद्रीश को सिर के दाहिने हिस्से में गोली लगी और बाईं तरफ से निकल गई.
दिल्ली में एक बार फिर एक मासूम हैवानियत की शिकार बनी. आदर्श नगर के आजादपुर गांव में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली ढाई साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया.
हरियाणा के रोहतक में रविवार को जमकर हुआ. यहां दो गुटों के बीच एक आश्रम पर कब्जे को लेकर बवाल मच गया. आपसी गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और 2 बसों को भी फूंक दिया.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने उस बालक को गोद ले लिया है, जिसने राहुल गांधी के भोपाल दौरे के समय उन्हें अखबार बेचा था और राहुल गांधी ने अखबार बेचने के बजाय उसे पढ़ने की सलाह दी थी.
पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद अमर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खूब प्रशंसा की. यही नहीं उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी शब्दबाण चलाए.
शिवसेना ने एक बार फिर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में छपे एक लेख के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की रणनीति बुरी तरह फेल हो गई.