केंद्र सरकार के दो दागी मंत्रियों का इस्तीफा भले ही ले लिए गए हों, पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इससे सरकार की खास बच सकेगी?
कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के अगले दिन ही प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने वाले पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि विवादों को खत्म करने के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया. अश्विनी कुमार ने साथ ही कहा कि उन्हें झूठा ही फंसाया जा रहा है.
रेल मंत्री पवन बंसल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आजतक से कहा कि इस्तीफा मजबूरी में दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई के पास जो टेप हैं, उनका खुलासा होने के डर से इस्तीफा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग और जोर-शोर से उठाएंगे.
भ्रष्टाचार सहित हर मोर्चे पर यूपीए सरकार के विफल रहने का आरोप लगाते हुए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री अगर स्वयं ईमानदारी से आत्मनिरीक्षण करें तो उनके पास इस्तीफे के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
चीन के दौरे से लौटने के बाद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि चीन से बातचीत सकारात्मक रही. चीन से व्यापार बढ़ाने पर भी बातचीत हुई. चीन ने 2 भारतीयों को रिहा भी कर दिया है.
पाकिस्तान में शनिवार को हुए आम चुनाव में तालिबान की धमकी पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा. नई संसद और चार प्रांतीय असेम्बलियों के लिए हुए मतदान में तालिबान की ओर से हमले के जोखिम को दरकिनार करते हुए लाखों मतदाताओं ने पूरे जोशोखरोश के साथ हिस्सा लिया.
पाकिस्तान में सत्ता की लड़ाई के दो प्रमुख राजनीतिक योद्धाओं, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के बीच है. देखना है कि पाकिस्तान में कौन-सी पार्टी सत्ता पर काबिज हो पाती है.
पाकिस्तान में शनिवार को हुए आम चुनाव के दौरान बम विस्फोटों और हिंसा की अन्य वारदाताओं में 15 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
मनमोहन मंत्रिमंडल के दो मंत्रियों अश्वनी कुमार और पवन कुमार बंसल के इस्तीफा दे देने के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को विधि मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्री सीपी जोशी को रेलवे का अतिरिक्त प्रभार मिल गया है.
शनिवार को दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर बदरीश दत्त ने गुड़गांव स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली. मौके से उनका सर्विस रिवॉल्वर भी बरामद किया गया है. स्पेशल सेल में इंस्पेक्टर बदरीश दत्त के फ्लैट से एक लड़की का भी शव मिला है.