scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

जब विशाखापट्टनम से टकराया 'हुदहुद'

जब विशाखापट्टनम से टकराया 'हुदहुद'
  • 1/8
चक्रवात हुदहुद ने रविवार को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया. तूफान की वजह से आंध्र-ओडिशा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि हवा की रफ्तार अब धीमी हो गई है, लेकिन भारी बारिश और बाढ़ की आशंका अभी बनी हुई है.
जब विशाखापट्टनम से टकराया 'हुदहुद'
  • 2/8
विशाखापट्टनम में पहले तूफान की रफ्तार 190 किमी प्रति घंटा मापी गई थी, जो बाद में 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा होने की खबर है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क में रहने के लिए कहा है.
जब विशाखापट्टनम से टकराया 'हुदहुद'
  • 3/8
गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने स्पष्ट कहा है कि ओडिशा के कई क्षेत्रों में सोमवार बाद बाढ़ आ सकती है. इसके साथ ही यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चि‍म बंगाल में भी इसका असर होने की आशंका है.
Advertisement
जब विशाखापट्टनम से टकराया 'हुदहुद'
  • 4/8
तूफान की रफ्तार धीमी होने के साथ ही ओडिशा में बहरामपुर, गंजाम, गोपालपुर समेत कई जगहों पर भारी बारिश शुरू हुई. विशाखापट्टनम में एक इमारत गिरने से 2 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. इस तरह तूफान के कारण ओडिशा में तीन और आंध्र के तीन लोगों के मारे जाने की खबर है.
जब विशाखापट्टनम से टकराया 'हुदहुद'
  • 5/8
हुदहुद को लेकर रविवार शाम कैबिनेट सचिव के ऑफिस में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. बैठक में एनडीआरएफ के डीजी, गृह सचिव, डिजास्टर मैनेजमेंट सचिव के आलावा कई अधिकारी मौजूद रहे. मौसम विभाग के मुताबिक, हुदहुद की नमी पश्चिम उत्तर दिशा की ओर बढ़ रही है. इससे उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है.
जब विशाखापट्टनम से टकराया 'हुदहुद'
  • 6/8
आंध्र में चार जिलों विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम, विजयानगरम और पूर्वी गोदावरी के 320 गांव हुदहुद से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. प्रशासन ने इसके लिए पुख्ता तैयारी कर रखी है. 223 रिलिफ कैम्प में 1.35 लाख लोग मौजूद हैं. 24 एनडीआरएफ टीम बचाव और राहत कार्य में जुटी हैं, जबकि 6 चॉपर, 56 बोट और 155 मेडिकल की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं.
जब विशाखापट्टनम से टकराया 'हुदहुद'
  • 7/8
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी से 'हुदहुद' को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. इसके अलावा चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र से 2000 करोड़ के राहत पैकेज की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र के CM से बात करके हालात का जायजा लिया.
जब विशाखापट्टनम से टकराया 'हुदहुद'
  • 8/8
हुदहुद तूफान की वजह से 62 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा 51 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. तूफान के कारण भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे रद्द हो गया. पीएम मोद को भी इस बाबत 14 अक्टूबर को अपना वाराणसी दौरा रद्द करना पड़ा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि हुदहुद के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही हम पूरी सावधानी भी बरत रहे हैं.
Advertisement
Advertisement