अमेजॉन इंडिया कोट्योर वीक (एआईसीडब्ल्यू) 2015 में फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने अपनी ड्रेसेस का कलेक्शन पेश किया. कलेक्शन की ज्यादातर ड्रेसेस को लोगों की सराहना मिली. तस्वीरों में देखें गौरव गुप्ता का कलेक्शन.
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अमेजॉन इंडिया कोट्योर वीक (एआईसीडब्ल्यू) 2015 में फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता की शो स्टॉपर बनीं.
खूबसूरत रेशमी पोशाक में उतरीं कल्कि ने रैंप पर जलवा बिखेर दिया.
कल्कि ने डिजाइनर गौरव के कलेक्शन की इस खास ड्रैस को शोकेस किया.
गौरव के कलेक्शन का नाम 'सिल्ट एंड साइफर' है. उनकी इस कलेक्शन में जॉर्जेट, शिफॉन, सिल्क ऑर्गेजा, सिल्क क्रेप, हल्के-फुल्के गोटे और टाफेटा का इस्तेमाल हुआ है.
कल्कि की शो स्टॉपर ड्रेस के साथ पहने गए ईयरकफ भी शानदार नजर आए.
गौरव के इस कलेक्शन में लाइट कलर्स के साथ अच्छा एक्सपेरिमेंट देखने को मिला.
ऑफ व्हाइट गाउन का ऑफ शोल्डर स्टाइल भी शानदार है.
इस ब्लू लेयर ड्रेस के साथ ट्राउजर का कॉम्बिनेशन काफी ट्रेंडी है.
डिजाइनर गौरव के इस कलेक्शन में नीले रंग का प्रयोग किया गया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
डिजानइर गौरव की इस कलेक्शन में सिर्फ हल्के रंगों की ड्रेस ने ही नहीं बल्कि लाल जेसे चटक रंगों की ड्रेसेस ने भी दिल जीता.
कलेक्शन में लाल रंग की ड्रेसेस को देखकर कहा जा सकता था कि गौरव एक बेहतरीन डिजाइनर हैं.
इस कलेक्शन से गौरव का मकसद भारत की उन सभी दुल्हनों और उन सभी महिलाओं को लुभाना है, जिन्हें फैशनेबल पोशाक पसंद हैं.
लेस ड्रैस लवर्स के लिए यह परफेक्ट ड्रेस है. डिजाइनर गौरव के इस कलेक्शन की ड्रेसेस में हलकी एंब्रोयडरी भी की गई है.