कश्मीर की वादियों तो बर्फ से कुछ ऐसी पटी कि चारों तरफ बस सफेदी ही सफेदी पसरी है. इसने कश्मीर को और भी खूबसूरत बना दिया.
बर्फबारी ने जहां एक तरफ मनाली आने वाले सैलानियों के लिए मांगी हुई मुरीद पूरी कर दी. वहीं हाईवे पर खड़े ट्रक तो बस जैसे जम कर रह गए.
इस बीच कश्मीर और हिमाचल में कुछ इस कदर बर्फबारी हुई कि सड़कों पर गाड़ियां और कारें अपनी जगहों पर जमकर रह गईं.
बारिश के दौरान आपने भले ही लोगों को छाते के साथ देखा हो लेकिन मनाली में बर्फ के फाहों ने भी सैलानियों और स्थानीय नागरिकों को छाते निकालने पर मजबूर कर दिया.
वैसे तो हिमाचल को देवभूमि के नाम से जाना जाता है लेकिन इस दौरान हिमाचल तो जैसे हिम का आंचल बन गया लगता है.
इस बर्फबारी से सबसे अधिक खुश होने वालों में से बच्चे हैं. वे नए साल के मौके पर हुई इस बर्फबारी का हिमाचल में भरपूर मजा ले रहे हैं.