उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए.
इस हादसे 26 लोग घायल हुए हैं.
ये हादसा कानपुर देहात में रूरा के पास हुआ.
कानपुर आईजी जकी अहमद ने इस
हादसे में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है. ट्रेन का गार्ड भी हादसे में
जख्मी हुआ है.
राहत और बचाव कार्य के लिए डॉक्टर और अन्य राहत एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं.
स्थानीय लोग भी मदद में जुट गए हैं.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि वो व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रखे हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने के निर्देश दे दिए हैं.
ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन सुरेश प्रभु ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी.
घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.