मामू आमिर खान की तरह इमरान खान भी इस साल पिता बने, इमरान और अवंतिका के घर एक खूबसूरत बिटिया ने जन्म लिया.
बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के घर भी इस साल खुशखबरी आई, देशमुख परिवार में लड़का हुआ.
बिजनेसमैन और हीरो बनने की जुगत में लगे सचिन जोशी व उनकी खूबसूरत पत्नी उर्वशी शर्मा भी इस साल एक बेटी के मां-बाप बने.
बॉलीवुड छोड़ गृहस्थी बसाने वाली बोल्ड बाला वीना मलिक और उनके शौहर असद बशर खान के घर लल्ला हुआ.
आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी इस साल दूसरी बार मां-बाप बने. इनके घर लक्ष्मी ने दस्तक दी.
हॉलीवुड की फीमेल एक्शन स्टार जो सलडाना के घर खुशियों का डबल डोज आया. उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.
हॉलीवुड स्टार ठेंडी न्युटन और पति ऑल पार्कर के घर इस साल एक खूबसूरत बच्चे का जन्म हुआ.
टमारा एक्लस्टोन और उनके पति रूटलैंड के घर बिटिया ने जन्म लिया.
स्टीव वंडर सबको चौंकाते हुए 64 साल की उम्र में नौवी बार पिता बने.
सिमोन कौवेल के घर पर वेलेंटाइन्स डे पर उनकी प्यार की निशानी ने जन्म लिया.
स्कार्लेट जॉन्सन और उनके मंगेतर के घर बिटिया ने जन्म लिया.
रॉब्रर्ट डॉउनी और उनकी पत्नी सुजैन ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया.
ऑवेन विल्सन और उनकी गर्लफैंड कैरोलीन के घर बेटे फिन ने जन्म लिया.
ओलिविया वाइल्ड और उनके मंगेतर जेसन सुडीकिस ने इस साल अपने पहले बच्चे एलेक्जेंडर का स्वागत किया.
माइला कुनिस और एस्टन कचर ने भी इस साल अपने पहले बच्चे को जन्म दिया.
द ट्रांसफॉर्मर्स की हिरोइन मेगन फॉक्स इस साल दूसरी बार मां बनी.
कर्टनी कॉर्दाशियां इस साल तीसरी बार मां बनी.
ग्वेन स्टेफनी और गेविन रोसडेल भी इस बार तीसरी बार मां-बाप बने.
एमिली ब्लंट और जॉन क्रास्निस्की इस साल अपने पहले बच्चे के मां-बाप बने.
चार्लिज एंज्लस की खूबसूरत अदाकारा ड्रियू बैरीमोर और उनके पति विल कोपेलमैन ने इस साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया.
रॉबी विलियम्स और उनकी पत्नि आयडा फील्ड ने इस साल एक खूबसूरत बच्चे को जन्म दिया.
क्रिस्टीना अग्वीलियेरा ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत साल 2014 में किया. हालांकि उनके पार्टनर मैथ्यू रुटलर के साथ यह पहला बच्चा है.