आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में हुए खुलासों पर जवाब देने के लिए रविवार को केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद सामने आए. बौखलाए सलमान खुर्शीद ने आजतक के पत्रकार को धमकी तक दे डाली.
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि उनके ट्रस्ट पर 71 लाख रुपये की अनियमितता के आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजतक चैनल को नहीं बुलाना चाहते थे, लेकिन न 'मरता क्या नहीं करता.'
आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर अपनी सफाई देने के लिए सलमान खुर्शीद प्रेस कांफ्रेंस में एक विकलांग को भी ले कर आए थे. मीडिया के सामने उसे सबूत की तरह पेश किया.
केंद्रीय कानून मंत्री ने सबूत के तौर पर कैंप की तस्वीरें पेश की.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'देश को गुमराह कर रहे हैं खुर्शीद.'
केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के प्रेस कांफ्रेस में सफाई देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर खुर्शीद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह खुर्शीद के खिलाफ सोमवार सुबह 11 बजे सबूत पेश करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खुर्शीद देश को गुमराह कर रहे हें, वह इस्तीफा दें और गिरफ्तार किए जाए.
जदयू प्रमुख शरद यादव ने रविवार को समाज पर आरोप लगाया कि वह मंहगाई, बेरोजगारी और खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और किसानों की आत्महत्या की बजाय 'निजी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.'
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने रविवार को आरोप लगाया कि सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ डीएलएफ के साथ उनके व्यापारिक सौदों को लेकर लगाए गए आरोप ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दुत्व ही समस्त विश्व को एक सूत्र में पिरोने का मार्ग है और विविधता में एकता का आधार है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आंदोलन बंद नहीं होगा, इस्तीफा दें और गिरफ्तार किए जाएं.
केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के विरोध में केजरीवाल समर्थकों ने खुर्शीद के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
सलमान खुर्शीद के विरोध में लोगों ने उनका पुतला फूंका.
मधुबनी में हिंसापूर्ण माहौल को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी 'अधिकार यात्रा' के क्रम में बक्सर और भोजपुर जिलों की यात्रा स्थगित कर दी.
मधुबनी में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने तीन ब्लॉक कार्यालयों, तीन थानों और पार्किं ग में खड़े वाहनों में आग लगा दी थी. उन्होंने जयनगर रेलवे स्टेशन पर लूटपाट भी की और कई सरकारी सम्पत्तियों पर हमला किया था. प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने खजौली ब्लॉक में राज्य खाद्य निगम के एक गोदाम से अनाज भी लूट लिया था.