एक महत्त्वपूर्ण फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्राकृतिक संपदा के आवंटन के लिए नीलामी ही एकमात्र तरीका नहीं है. फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने सभी 122 टेलीकॉम लाइसेंसों को ये कहते हुए रद्द कर दिया था कि पहले आओ, पहले पाओ की नीति में कथित तौर पर घोटाला हुआ और प्राकृतिक संपदाओं की नीलामी की जानी चाहिए.
हाल में आए केंद्र सरकार के आर्थिक फैसलों को यूपीए की समन्वय समिति ने 'आवश्यक व अपरिहार्य' बताते हुए गुरुवार को इनका समर्थन किया और आगामी सुधारों की जरूरत पर चर्चा की.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को संकेत दिया कि विश्व कप टी20 के सुपर आठ मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपनी पार्टी जदयू के कार्यक्रम के तहत अधिकार यात्रा के लिए निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में खगडि़या और बेगूसराय जिले में गुरुवार को उपद्रव और आगजनी हुई. बेगूसराय में गांधी स्टेडियम में सभा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने नीतीश कुमार के भाषण के बीच ही मंच की ओर सडे हुए अंडे फेंके जो सादी वर्दी में खड़े उनके सुरक्षाकर्मियों को लगे.
कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई ने 1993 के बाद से प्रारम्भिक जांच दर्ज की. प्रारम्भिक जांच अज्ञात लोकसेवकों और कुछ निजी कम्पनियों के खिलाफ है.
आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि दामिनिया के आरोपों का खंडन करते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा और ऐसा नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. गडकरी ने अपने वकील एस.एस. शमशेरी के माध्यम से अंजलि को नोटिस भेजा जिसकी प्रति यहां मीडियाकर्मियों को दी गई.
मुंबई की आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि ने गडकरी का नाम लिए बगैर आरोप लगाया था कि जब उन्होंने महाराष्ट्र में सिंचाई परियोजना में अनियमितताओं को लेकर एक विपक्षी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष से संपर्क किया था तो उन्होंने कथित तौर पर यह कहकर कुछ भी कर पाने में असमर्थता जताई थी कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से उनके व्यापारिक रिश्ते हैं और वह इसमें कुछ नहीं कर सकते.
गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के विरोध के बावजूद उनकी जमानत को बरकरार रखा और उनके गुजरात जाने पर लगी पाबंदी हटा दी.
सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने शरद पवार से कथित रिश्तों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से सफाई मांगी है. केजरीवाल ने महाराष्ट्र के हजारों करोड़ के सिंचाई घोटाले पर बीजेपी के चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं.
पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी संदीप पाटिल को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. साथ ही बीसीसीआई ने मोहिंदर अमरनाथ को चयनकर्ता के पद से हटा दिया है. इस पद पर संदीप पाटिल के चुने जाने पर हैरानी जताई जा रही है क्योंकि उनका नाम तो संभावित व्यक्तियों में भी नहीं लिया जा रहा था.
टी20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के रोमांच से भरे पहले मुकाबले में श्रीलंका ने गुरुवार को न्यूजीलैंड को हरा दिया. मैच इतना रोमांचक था कि इसका नतीजा सुपर ओवर में जाकर निकला और जीत अंतत: श्रीलंका की हुई.