उत्तरकाशी जिले के नौगांव में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर आपदा का भयावह मंजर देखने को मिला है. रिहायशी भवनों और एक होटल के कमरों में मलबा घुस गया है. स्थानीय लोग इस स्थिति से भयभीत हैं. एक स्थानीय निवासी सूरज राव ने बताया कि उनके 10-12 कमरे मलबे से भर गए हैं और उन्हें पैर में चोट भी लगी.