पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों तक दिख रहा है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली से लेकर निचले इलाकों तक पानी भर गया है. मथुरा में यमुना का जलस्तर पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ रहा है. विश्राम घाट पर यमुना का पानी आरती स्थल तक पहुंच गया है, जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं. पूरे जिले में यमुना अपने रौद्र रूप पर है और खतरे के निशान के आसपास बह रही है.