कांग्रेस की तरफ से कई बार विवादित बयान देकर अपनी पार्टी को बीजेपी के सामने मुश्किलों के बॉर्डर के पार खड़ा कर देने वाले नेता हैं दिग्विजय सिंह. जिन्होंने आज एक बार फिर 2016 में भारतीय सेना की तरफ से हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया जिसके बाद दिग्विजय सिंह पर आजतक के कैमरे के सामने ही एक सियासी सर्जिकल स्ट्राइक जयराम रमेश ने कर दी.
Jairam Ramesh removed the mic of AajTak in front of Digvijay Singh. Watch this video to know why he did this?