मानसून अपनी रफ्तार में है... और देश के कई हिस्सों में मेघ जमकर बरस रहे हैं. आज भी 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, दिल्ली को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मानसून देश के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच चुका है और आने वाले दो दिनों में इसके पूरे देश में फैलने की संभावना है.