उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी तेज है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने दक्षिण भारत से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सत्ता पक्ष ने सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने बी सुदर्शन रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रधानमंत्री ने सीपी राधाकृष्णन का परिचय कराते हुए कहा कि वे राजनीति में खेल नहीं करते हैं.