scorecardresearch
 
Advertisement

नव वर्ष के जश्न की आड़ में सड़कों पर अमीरज़ादों का खुला तांडव, देखें Video

नव वर्ष के जश्न की आड़ में सड़कों पर अमीरज़ादों का खुला तांडव, देखें Video

नववर्ष के जश्न की आड़ में राजनांद गांव की सड़कों पर कुछ अमीरज़ादों ने खुला तांडव मचाया. लोकमार्ग पर तेज़ रफ्तार गाड़ियां... खतरनाक स्टंट और कानून को ठेंगा दिखाती हरकतें साफ़ तौर पर देखने को मिलीं. लग्ज़री वाहनों में सवार नाबालिग बच्चे चलती गाड़ियों से बाहर निकलकर स्टंट करते रहे, सड़क को तमाशा बना दिया गया और हवा में रुपये उड़ाकर खुलेआम हुड़दंग मचाया गया. इन हरकतों से न सिर्फ खुद की, बल्कि आम राहगीरों की जान भी खतरे में डाली... मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए थार, क्रेटा, जिप्सी और स्कॉर्पियो समेत कुल छह वाहनों की पहचान कर उन्हें जब्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने नाबालिगों की काउंसलिंग कर दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी है, वहीं अभिभावकों को भी साफ संदेश दिया गया है कि सड़क पर तांडव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement