देशभर में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक तबाही का मंजर है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने भारी नुकसान पहुंचाया है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली से मथुरा तक पानी ही पानी है. पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी हजारों गांव बाढ़ की चपेट में हैं.