देश की राजधानी दिल्ली में संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें गृहमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष, रक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे को उठाया. सरकार ने बहस के लिए अपनी सहमति दी है. लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे का समय इस बहस के लिए तय किया गया है.