भारत में हर साल लगभग 118 सेंटीमीटर औसत बारिश होती है, लेकिन इसी बारिश के कारण करीब 75 लाख हेक्टेयर जमीन बाढ़ की चपेट में आ जाती है. बाढ़ से हर साल लगभग 1600 लोगों की जान जाती है और करीब 1800 करोड़ रुपये का नुकसान होता है. इस साल उत्तर प्रदेश के कई शहर, जैसे प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, हमीरपुर, औरैया, बांदा और कौशांबी, बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. गुजरात के खेड़ा जिले में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है.