सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दो-दो बैग लिए रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी है. सामने सीढ़ियां हैं, लेकिन वो दर्द से बेहाल है. उसका खुद का सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल है. जिसके बाद 2 फौजी जो वहीं मौजूद हैं वो कुछ ऐसा करते हैं जिसपर पूरा सोशल मीडिया लट्टू हो चुका है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन जवानों ने इस महिला की परेशानी समझ ली. पहले तो उसका हाथ पकड़कर आगे बढ़ने की कोशिशें करने लगे. इस वीडियो में देखें आगे क्या हुआ.
A video is going viral on social media, in which a woman who is suffering from pain is standing at the railway station with two heavy bags. All of a sudden two soldiers come and offer her help. Watch this video to know the reality.