भारत और चीन के बीच काफी लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है. दोनों देशों के बीच बातचीत का दौर पिछले कई महीनों से जारी है लेकिन अभी तक बातचीत में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. इस बीच भारतीय सेना ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है और समय आने पर किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम है. इस समय सिक्किम में भारत चीन पर बोफोर्स तोप को तैनात किया गया है. बोफोर्स तोप ही एक ऐसी तोप है जो इतनी ऊंचाई और ऐसी परिस्थितियों में बहुत अच्छे से काम कर सकती है. इस बोफोर्स से 14 सेकंड में तीन गोले दागे जा सकते हैं. देखिए अनुपम मिश्रा की ये रिपोर्ट.