आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोलकाता में संघ के बारे में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि संघ को लेकर जो भ्रम और गलत धारणाएं हैं, वे गलतफहमी पर आधारित हैं. संघ जैसा संगठन देश में कहीं नहीं है. मोहन भागवत ने बताया कि संघ स्वयंसेवकों के माध्यम से अनेक सेवा कार्य संपन्न करता है, वह सिर्फ एक सेवा संगठन नहीं है. संघ के स्वयंसेवक राजनीति और सत्ता में हिस्सा लेते हैं पर संघ को केवल बीजेपी के संदर्भ में देखना सही नहीं है. संघ को समझने के लिए व्यक्ति को संघ की वास्तविकता को अनुभव करना होता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ की तुलना किसी अन्य संगठन से नहीं की जा सकती है.