scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC Results: भर्ती प्रक्रिया में हंगामा, रेल अधिकारियों के साथ होगी PMO की बैठक

RRB NTPC Results: भर्ती प्रक्रिया में हंगामा, रेल अधिकारियों के साथ होगी PMO की बैठक

PMO ने आज एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में भर्ती प्रक्रिया को लेकर हुए हंगामे पर बात होगी. इस बैठक में रेल मंत्री के साथ ही रेलवे से जुड़े बाकी अधिकारी भी मौजूद होंगे. बता दें कि इस बैठक में रेल भर्ती को लेकर हो रहे हंगामे पर भी बात की जा सकती है. छात्र इतने आक्रोशित है कि सड़क पर उतर आए हैं और बात आगजनी तक पहुँच चुकी है जिसके बाद रेल मंत्री ने भी छात्रों से अपील की और कहा कि ऐसा न करें. इसके बाद अब ये पूरा मामला राजनीतिक हो चुका है जिसके बाद पीएमओ ने ये बैठक बुलाई. देखें वीडियो.

The Prime Minister's Office has called a meeting with officials from Railways to review the hiring process in view of the ongoing protests against Railway Recruitment Board's test for Non Technical Popular Categories Exam. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement