देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं मौसम सुहावना होने से गर्मी से राहत का अहसास हो रहा है, तो कहीं बारिश ने लोगों को सुकून दिया है. राजस्थान के अजमेर में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, तो मध्य प्रदेश के इंदौर में आंधी के साथ बारिश हुई है. गर्मी से तप रहे भोपाल को भी राहत मिली है. यहां तक की पहाड़ों पर भी मूसलाधार बारिश तक हुई है, जिससे कुछ मुश्किलें भी हुई हैं.