राजस्थान के प्रतापगढ़ में स्थित दिवाक मंदिर की अनोखी परंपरा के बारे में विस्तार से जानें. यहाँ श्रद्धालु देवी को फूल और मिठाइयों की बजाय हथकड़ी चढ़ाते हैं, जो अपने आप में एक विशिष्ट परंपरा है. पहले डकैत और लुटेरे जेल से छूटते ही यहां आते थे और देवी की रक्षक के रूप में प्रार्थना करते थे. यह परंपरा आज भी चल रही है. देखिए VIDEO