सीआरपीएफ ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष को सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. 10 सितंबर को सीआरपीएफ ने एक चिट्ठी में बिना बताए की गई विदेशी यात्राओं का जिक्र किया है. सीआरपीएफ ने ब्योरा दिया है कि किन विदेशी यात्राओं पर सुरक्षा घेरे के लिए जिम्मेदार लोगों को जानकारी नहीं दी गई. मोदी सरकार के समय से ही राहुल गांधी की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा रही है.