पंजाब में बाढ़ से हालात गंभीर बने हुए हैं. 1900 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं और लगभग 3,50,000 एकड़ कृषि भूमि में फसलें डूब गई हैं. इस आपदा में अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है और 4,00,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना ने 20,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.