22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन वैली में हुए हमले को लेकर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार कश्मीर में शांति और अमन-चैन का प्रचार कर रही थी. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कश्मीर घूमने का आग्रह किया था. लेकिन आतंकवादियों ने एक घंटे तक चुन-चुनकर 26 लोगों को मारा. उन्होंने सवाल किया कि देश के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है.