कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में पहलगाम हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक के मुद्दे पर अपने विचार रखे. प्रियंका गांधी ने सेना के शौर्य को सलाम किया और कहा कि आजादी अहिंसा के आंदोलन से मिली, लेकिन 1948 में पाकिस्तान की ओर से हुई पहली घुसपैठ से अब तक हमारी अखंडता को अक्षुण्ण रखने में सेना का बड़ा योगदान है. उन्होंने सुरक्षा, सरकार की जवाबदेही और जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए.