प्रधानमंत्री के एक ट्वीट को लेकर देश में राजनीतिक बहस छिड़ गई है. इस ट्वीट में क्रिकेट की जीत को 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़ा गया है. विपक्ष ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह उन लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है जिनके अपने हमले में मारे गए हैं. विपक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर, लद्दाख या पहलवानों के मुद्दे पर ट्वीट नहीं करते, लेकिन क्रिकेट जीत पर तुरंत ट्वीट करते हैं.