राजनीति में शुचिता और सार्वजनिक जीवन में संयम पर चर्चा हुई. बिहार में एक मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया, जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पूरे देश की माताओं का अपमान है. इस पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बात तब भी सोचनी चाहिए थी जब उन्होंने सोनिया गांधी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था.