आज देश के लोकतांत्रिक इतिहास का ऐतिहासिक दिन है. दिल्ली में संसद भवन की इमारत का आज भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन. बौद्ध, पारसी, बहाई समेत कई धर्मों की प्रार्थनाएं की गईं. सरकार का लक्ष्य आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर 2022 तक नई संसद भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लेने की है. सरकार के मुताबिक मौजूदा संसद में जगह की भारी कमी है. पुरानी संरचना और जगह की कमी की वजह से आधुनिक जरुरतों के मुताबिक उसे तैयार करना भी मुश्किल है. इसलिए नए संसद भवन की जरुरत पड़ी. देखें वीडियो.