नई संसद की ये इमारत जितनी भव्य है, इससे जुड़ी आकांक्षाएं भी उतनी ही विशाल हैं. नई संसद 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों का प्रतीक है. नई संसद भारत की गौरवशाली परंपरा की पहचान है. यही वजह है कि नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर इतिहास की गौरव गाथाओं की चर्चा हुई. आजादी के नायकों के सपनों की बात हुई. नूतन और पुरातन को साथ लेकर नए भारत के निर्माण की मजबूत सोच दिखी.
The new Parliament is a symbol of the hopes of 140 crore Indians. The new Parliament is a recognition of the glorious tradition of India. Watch the video on the new parliament building.