प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया. उन्होंने संघ संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी और माधव नेत्रालय की नई बिल्डिंग की आधारशिला रखी. इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या यह 2029 की रणनीति का हिस्सा है या हिंदुत्व की नई परिभाषा तैयार करने की कोशिश. विपक्ष ने इस दौरे पर सवाल उठाए हैं.