प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उनका भव्य रोड शो चल रहा है. इस दौरान काशी में भारत और मॉरिशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है. मॉरिशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं और आज उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई. वार्ता में आर्थिक नीतियों, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान, ऊर्जा और नीली अर्थव्यवस्था जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.