संसद में एसआइ आर के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्षी सांसदों ने हाथों में तख्तियां, बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान 'एसआइ आर वापस लो' के नारे लगाए गए. पोस्टरों पर 'लोकतंत्र पर वार' लिखा था। प्रदर्शन में प्रियंका गांधी वाड्रा भी नजर आईं. कांग्रेस के कई सांसद, तृणमूल कांग्रेस के सांसद और आम आदमी पार्टी के सांसद भी विरोध प्रदर्शन में शामिल थे.