भारत की तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर में समन्वय और साहस से पाकिस्तान को 4 दिन में परास्त किया. वायु सेना की प्रतिबद्धता को लेकर कहा गया 'प्राण जाए पर वचन ना जाए'. यह प्रतिबद्धता इस प्रकार है, 'एक बार जो हमने कमिट किया है फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता'.