पहले गर्मी ने सताया और अब एक बार फिर से आधा से ज्यादा देश मौसम की मार का सामना कर रहा है. कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं नदियां उफान पर है जिसकी वजह से खतरा जिंदगी पर है. देश के ज्यादातर हिस्से इस वक्त मौसम की मार को झेल रहे हैं और इसके कारण कई लोगों के आशियाने छिन गए तो कई लोगों की जान तक चली गई.