आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है, जो 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. सरकार ने सभी दलों से सहयोग मांगा है, लेकिन विपक्षी दलों के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्रेड की धमकी देकर सीजफायर कराने के दावे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है.