लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन चुके हैं. लेकिन बीजेपी बहुमत के आकड़े से पिछड़ गई, मैजिक नंबर 272 है लेकिन बीजेपी के खाते में आए 240 यानी बहुमत से 32 सीटें कम. अब मोदी की तीसरा टर्म एनडीए के साथियों को निर्भर है. यही वजह है कि 2024 में शपथग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ थी, जिसमें 11 मंत्री NDA में शामिल दलों से है.