scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चों के खिलौने में इस जहरीले Chemical का होता है उपयोग, दिमाग पर करता बुरा असर

बच्चों के खिलौने में इस जहरीले Chemical का होता है उपयोग, दिमाग पर करता बुरा असर

Mental Health को लेकर कई तरह के सुझाव दिए जाते हैं, साथ ही कहा जाता है कि Fitness के साथ- साथ Mentally Fit रहना भी जरूरी है. लेकिन हाल ही में आई बच्चों को लेकर एक Study थोड़ी हैरान करने वाली है. इसमें सामने आया है कि बच्चों के खिलौने जिस Chemical से तैयार होते हैं, वो काफी नुकसानदायक हैं. स्टडी के मुताबिक, ऑर्गेनोफॉस्फेट एस्टर (OPEs) का प्रयोग कई तरह के प्रोडक्ट्स को फायर प्रूफ बनाने के लिए किया जाता है, जिसके संपर्क में आने से युवाओं का आईक्यू लेवल, एकाग्रता और मेमोरी पर बहुत बुरा असर पड़ता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement