प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 129वें एपिसोड का प्रसारण आज हुआ जो इस साल का अंतिम एपिसोड था. इस विशेष एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की वर्ष 2025 में हुई उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्होंने नए वर्ष 2026 में आने वाली चुनौतियों, विकास की संभावनाओं और रास्तों पर भी बात की. यह कार्यक्रम देशवासियों को अपने देश की प्रगति की जानकारी देने के साथ आने वाले समय के लिए प्रेरित भी करता है.