scorecardresearch
 
Advertisement

Hooghly के जिस ग्राउंड पर PM Narendra Modi ने की रैली ,आज वहीं पर Mamata भरेंगी हुंकार

Hooghly के जिस ग्राउंड पर PM Narendra Modi ने की रैली ,आज वहीं पर Mamata भरेंगी हुंकार

पश्चिम बंगाल के हुगली के जिस ग्राउंड पर पीएम मोदी ने रैली की ,आज वहीं पर ममता बनर्जी की रैली है. ममता का पलटवार आज देखने को जरुर मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं कि ममता इससे पहले चुप रही हैं. वक्त-वक्त पर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है. ममता बनर्जी बीजेपी के नहले पर दहला चलना चाहती हैं, सियासी बिसात पर दाव पेच के खेल में अगर बीजेपी नई-नई चाल चल रही है तो ममता अपने स्टाइल में काउंटर कर रही हैं. देखें वीडियो.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will be addressing a public rally at the same location in Hooghly where PM Narendra Modi addressed a rally. As election in Bengal are inching closer, BJP and TMC have locked horn with each other. Watch the video.

Advertisement
Advertisement