scorecardresearch
 
Advertisement

विपक्ष में जो दागी हैं, पक्ष में आकर वही साथी हैं!

विपक्ष में जो दागी हैं, पक्ष में आकर वही साथी हैं!

वॉशिंग पाउडर और वॉशिंग मशीन, ये वो दो शब्द हैं जो पिछले 30 घंटे के भीतर सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा ट्रेंड में आए. वजह सिर्फ एक, जो दागी हैं वही अब बीजेपी गठबंधन में साथी हैं. पिछले हफ्ते तक जहां बीजेपी विपक्ष के भ्रष्टाचार को मिटाने की गारंटी देती रही. वहां अब विपक्ष पूछने लगा कि अजित पवार, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, हसन मुशरिफ जैसे भ्रष्टाचार के आरोपियों पर अब कार्रवाई की गारंटी बीजेपी देगी या फिर बीजेपी की वॉशिंग मशीन में दाग धुल जाएंगे?

Advertisement
Advertisement