भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास होने वाला है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है जब दोनों देश संयुक्त युद्धाभ्यास करेंगे. यह भारत-अमेरिका का 21वां युद्धाभ्यास होगा जो 1 से 14 सितंबर तक अलास्का में आयोजित किया जाएगा. शीर्ष सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इस अभ्यास में 400 से अधिक भारतीय जवान शामिल होंगे, जिसकी अगुवाई मद्रास रेजिमेंट करेगी.