सायरा बानो ने मन-ही मन दुआ की थी कि वो मिसेज दिलीप कुमार बन जाएं और वो दुआ कबूल हो गई. पूरी जिंदगी वो दिलीप कुमार के साथ साये की तरह रहीं. जब से दिलीप कुमार बीमार पड़े उनकी सेवा में सायरा बानो ने खुद को खपा दिया. आज दिलीप साहब नहीं और उनके बिना सायरा लम्हों में कैद. सायरा बानो ने मन-ही मन दुआ की थी कि वो मिसेज दिलीप कुमार बन जाएं और वो दुआ कबूल हो गई. पूरी जिंदगी वो दिलीप कुमार के साथ साये की तरह रहीं. जब से दिलीप कुमार बीमार पड़े उनकी सेवा में सायरा बानो ने खुद को खपा दिया. देखें वीडियो.