कौन बनेगा करोड़पति में 'कंप्यूटर जी’ से अमिताभ बच्चन के संवाद और एक तरफ़ा नोक-झोंक न ही ‘Kaun Banega Crorepati’ का यूनीक सेलिंग प्वाइंट (USP) हैं, बल्कि अमिताभ बच्चन के ब्रांड का एक बड़ा हिस्सा बन गए हैं. KBC के सेट को लेकर हमारे मन में खूब सवाल होते हैं. जिसमें से एक ये भी है कि आखिर उनके अमिताभ की कंप्यूटर स्क्रीन पर चलता क्या है.तो चलिए जानते हैं.