फीफा विश्व कप के दौरान त्रिशूर के एक कलाकार चारुदथ ने पत्तियों पर प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों के चित्र बनाए. उन्होंने बताया, "मुझे लीफ आर्ट काफी पसंद हैं और फीफा विश्व कप शुरू होते ही पत्तों पर फुटबॉल खिलाड़ियों के चित्रों को बनाने के बारे में सोचा".