धर्मांतरण के जरिए करोड़ों रुपए कमाने और विदेशों से फंड हासिल करने वाले छांगुर बाबा का काला साम्राज्य अब ढह रहा है. यूपी एटीएस की गिरफ्त में आए छांगुर बाबा पर हो रहे खुलासे सबको हैरान कर रहे हैं. दुनिया जिसे पीर बाबा समझती थी, वह धर्मांतरण गैंग का मास्टरमाइंड निकला.