टीम इंडिया के उभरते तेज गेंदबाज टी नटराजन गुरुवार को भारत लौट आए. ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करने वाले नटराजन का उनके गांव में जोरदार स्वागत हुआ. उनके स्वागत से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके स्वागत का वीडियो ट्वीट किया है.नटराजन पहले नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए, लेकिन बाद में एक दौरे के दौरान तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में पदार्पण करने वाले पहले क्रिकेटर बने टी नटराजन गुरुवार को बेंगलुरु पहुंचे, जहां से वह तमिलनाडु में अपने गांव सलेम गए. देखें कैसे हुआ नटराजन का स्वागत.
T. Natarajan, one of the gems from Indian cricket team who clinched the historic glory at in Australia, received a king like welcome at his native village in Salem district. Sitting on a royal chariot, Natarajan humbly thanked everyone for the grand and warm welcome. India retained the Border-Gavaskar Trophy by beating Australia 2-1.